गाज़ियाबाद, मई 20 -- गाजियाबाद। नगर निगम ढबारसी गांव में आधुनिक मशीनों से कूड़े का निस्तारण कराएगा। मंगलवार को नगर आयुक्त ने ढबारसी के लोगों के साथ बैठक कर भरोसा दिलाया कि कूड़ा निस्तारण से किसी को कोई परेशानी नहीं होगी। उन्होंने ग्रामीणों का पक्ष भी सुना। नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक की अध्यक्षता में ग्रामीणों और अधिकारियों के साथ ठोस अपशिष्ट प्रबंधन प्लांट को लेकर चर्चा हुई। नगर आयुक्त ने ग्रामीणों का पक्ष सुनने के बाद कहा कि आधुनिक मशीनों के आधार पर कूड़े का निस्तारण कराया जाएगा। उन्होंने अन्य शहरों में चल रहे ठोस अपशिष्ट प्रबंधन प्लांट के बारे में भी जानकारी दी। किसी प्रकार की असुविधा आसपास के लोगों को नहीं होने दी जाएगी। प्रोसेसिंग प्लांट पूरी तरह से ढका हुआ है। आसपास के क्षेत्र की रोड मरम्मत और अन्य आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराई ...