बोकारो, जुलाई 16 -- चास प्रतिनिधि। चास नगर निगम क्षेत्र के मुख्य पथ पर मंगलवार को अतिक्रमणकारियों के खिलाफ निगम टीम की ओर से कार्रवाई किया गया। अभियान का नेतृत्व नगर प्रबंधक अनूप गुंजन टोपनो ने किया। इस दौरान सड़क पर सब्जी विक्रेताओं की ओर से निर्माण कर दूकान चलाया जा रहा है। जिससे संबंधित मार्ग पर आवाजाही पूरी तरह से प्रभावित होता है। आए दिन इस कारण मार्ग पर जाम की स्थिति बनता है। जबकि निगम की ओर से लगातार सड़क पर से अतिक्रमण हटाने को लेकर अभियान चलाया जाता रहा है। बावजूद लोग सड़क पर ही दुकानदारी करने को विवश है। नगर प्रबंधक ने बताया कि सड़क पर दुकान लगाने के साथ ठेला भी बीज सड़क पर लगा दिया जाता है। उन्होंने कहा कि अभियान के दौरान अतिक्रमणकारियों को अंतिम चेतावनी दिया गया। आगे अब सख्ती के साथ निगम की टीम कार्रवाई करेगी। अभियान में प्रवी...