फरीदाबाद, फरवरी 7 -- फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। नगर निगम चुनाव की घोषणा हो चुकी है। 11 फरवरी से नामांकण प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। ऐसे में पुलिस सुरक्षा व्यवस्था का खांका तैयार करने में जुट गई है। अधिकारियों का कहना है कि विधानसभा की तरह नगर निगम चुनाव में भी शराब तस्करों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस तैयारी कर रही है। इस बाबत अलग से टीम गठित की जाएगी। गौरतलब है कि पिछले साल संपन्न विधानसभा चुनाव के दौरान स्मार्ट सिटी की पुलिस ने सक्रिय शराब तस्करों पर बड़ी कार्रवाई की थी। गठित अलग-अलग टीम ने एक सितंबर-2024 से विधानसभा चुनाव संपन्न होने तक करीब तीन करोड़ रुपये अधिक कीमत के नशे के सामान जब्त किए थे। उनमें सबसे अधिक 13,176.81 लीटर अवैध शराब थी। इसके अलावा जिला पुलिस टीम ने करीब सवा चार लाख रुपए की कीमत के 30,309.71 ग्राम नशीले पदार्थ, 22....