फरीदाबाद, फरवरी 26 -- फरीदाबाद। नगर निगम चुनाव में सबसे ज्यादा 10 पास उम्मीदवार चुनाव मैदान में कूदे हुए हैं। कुल 66 उम्मीदवार 10वीं पास हैं। जबकि दूसरे पायदान पर स्नातक की पढ़ाई करने वाले उम्मीदवार हैं। इतनी बड़ी संख्या में 10वीं पास उम्मीदवारों के कारण बाकी उम्मीदवार अपनी उच्च शिक्षा को लेकर मतदाताओं को रिझाने का प्रयास कर रहे हैं। उम्मीदवार ने नामांकन के दौरान निर्वाचन कार्यालय में अपने शपथ पत्र जमा किए थे। उम्मीदवारों ने इन शपथ पत्रों में अपनी शैक्षनिक योग्यता का भी ब्यौरा दिया हुआ है। पार्षद पद के लिए कुल 221 उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं। इनके शपथ पत्रों को खंगालने से पता चला कि इनमें से 66 उम्मीदवार 10वीं पास हैं। इसके बाद 61 उम्मीदवार स्नातक हैं। अधिकांश उम्मीदवारों ने कलां, वाणिज्य, कानून में स्नातक किया हुआ है। वहीं छह उम्मीदवार...