फरीदाबाद, फरवरी 4 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। लंबी प्रतीक्षा के बाद आखिरकार हरियाणा में नगर निकाय चुनाव होने जा रहे हैं। मंगलवार को राज्य चुनाव आयुक्त धनपत सिंह ने पंचकूला में प्रेसवार्ता कर चुनाव की घोषणा कर दी। फरीदाबाद सहित हरियाणा के विभिन्न शहरों के नगर निकाय के लिए दो मार्च को मतदान होगा और 12 मार्च को चुनाव परिणाम आएंगे। फरीदाबाद में 14.70 लाख मतदाता शहर की सरकार चुनेंगे। निकाय चुनाव की घोषणा के साथ ही आचार संहिता भी लागू हो गई है। चुनाव आयुक्त ने बताया कि 11 फरवरी को नामांकन शुरू हो जाएगा। यह प्रक्रिया 17 फरवरी तक चलेगी। उम्मीदवार 19 फरवरी को नाम वापस ले सकेंगे। दो मार्च को मतदान होगा। मतदाताओं को नोटा का विकल्प दिया जाएगा। 12 मार्च को चुनाव परिणाम घोषित किया जाएगा। 12 मार्च की सुबह 8:00 बजे से मतगणना शुरू हो जाएगी। पांच फरवरी ...