गुड़गांव, फरवरी 4 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। दो साल के लंबे अरसे के बाद मंगलवार को हरियाणा चुनाव आयोग ने निगम चुनाव को लेकर घोषणा कर दी है। मुख्य निर्वाचन अधिकारी धनपत सिंह ने पंचकूला में चुनाव को लेकर घोषणा की है। नगर निगम चुनाव को लेकर दो मार्च को मतदान होगा, जबकि इनके नतीजे 12 मार्च को आएंगे। गुरुग्राम में 8,97,905 मतदाता शहर की सरकार चुनेंगे। चुनाव के लिए 11 फरवरी से नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी। 18 फरवरी को स्क्रूटनी होगी और 19 को नाम वापसी की आखिरी तारीख होगी। चुनाव घोषणा के साथ ही जिले में आचार संहिता भी लग गई है। आचार संहिता लगने से मानेसर निगम और गुरुग्राम निगम में नए विकास कार्यों पर रोक लग गई है। प्रदेश में पहला गुरुग्राम जिला है जहां पर एक साथ दो नगर निगमों के चुनाव होने हैं। बता दें कि नगर निगम गुरुग्राम की सदन का कार्य...