देवघर, फरवरी 21 -- देवघर,प्रतिनिधि। राज्य निर्वाचन आयोग झारखंड द्वारा निर्वाचन की प्राथमिक तैयारियों को लेकर विधानसभा के मतदाता सूची को वार्डवार विखंडन से संबंधित तिथिवार कार्यक्रम निर्धारण किया गया है। इसे लेकर देवघर नगर निगम के सभागार में गुरुवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी (नगरपालिका) सह उपायुक्त देवघर विशाल सागर के निर्देश पर नगर निगम क्षेत्र के सभी बीएलओ को विखंडीकरण से संबंधित आवश्यक निर्देश देने के लिए 20 व 21 फरवरी को दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। प्रशिक्षण कार्यक्रम के प्रथम दिन गुरुवार को जिला पंचायत राज पदाधिकारी देवघर रणवीर कुमार सिंह द्वारा नगर निगम क्षेत्र के सभी बीएलओ को विखंडीकरण से संबंधित सभी बारीकियों से अवगत कराया गया। मौके पर जिला पंचायत राज पदाधिकारी ने प्रशिक्षण के दौरान बीएलओ को यह भी बताया गया...