गुड़गांव, फरवरी 15 -- गुरुग्राम,प्रमुख संवाददाता। नगर निगम मानेसर में वार्ड चुनाव के लिए शनिवार को 21 और गुरुग्राम निगम में 15 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन किया। मेयर पद के लिए किसी ने भी अपना पर्चा नहीं भरा। नगर परिषद पटौदी जाटौली मंडी में वार्ड चुनाव के लिए 26 और चैयरमेन पद के लिए तीन प्रत्याशी श्योनारायण, सतबीर और सुनील कुमार ने नामांकन किया। इसी प्रकार नगर पालिका फर्रुखनगर में वार्ड चुनाव के लिए सात और चैयरमेन पद के लिए तीन प्रत्याशी नीरू शर्मा, धर्मेंद्र और संजीव कुमार ने पर्चा भरा। नगर परिषद सोहना में शनिवार को कोई भी नामांकन प्राप्त नही हुआ। ये जानकारी जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी अजय कुमार ने दी। उन्होंने बताया कि निकाय चुनाव प्रक्रिया के तहत रविवार को अवकाश रहेगा। सोमवार 17 फरवरी को नामांकन जमा कराने का अंतिम दिन है। उन्होंने ब...