फरीदाबाद, जून 11 -- फरीदाबाद, कार्यालय संवाददाता। नगर निगम घोटाला मामले की जांच कर रही एसीबी ने अदालत मे 11 आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट पेश की है। जिसमें 11 नगर निगम के अधिकारी-कर्मचारियों को आरोपी बनाया गया है। आरोपियों ने ठेकेदार के फर्म ने नाम 112 फर्जी बिल बना कर पांच करोड़ रुपये का गबन किया। गौरतलब है कि एसीबी फरीदाबाद थाना में 19 अप्रैल 2022 को साजिश के तहत फर्जी दस्तावेज तैयार कर गबन करने व भ्रष्टाचार की धाराओं में एफआईआर दर्ज हुई थी। इसमें नगर निगम फरीदाबाद के अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ ही सतबीर सिंह ठेकेदार पर आरोप लगा था। इन सभी पर आरोप था कि साल 2017-18 के दौरान फरीदाबाद नगर निगम के इन कर्मचारियों ने मिलकर वार्ड नंबर 34 से 40 तक और 7 वार्ड में बल्लभगढ़ जोन में इंटरलॉकिंग टाईल, स्टोन मैटल सप्लाई, नालियों की मरम्मत व पुलियों क...