गाज़ियाबाद, दिसम्बर 16 -- गाजियाबाद। नगर निगम गृहकर जमा कराने के लिए अभियान शुरू करेगा। इसके लिए मंगलवार को पांचों जोन के प्रभारी को निर्देश दिए गए। टीम गृहकर जमा नहीं करने वालों के घर जाएगी। मार्च तक गृहकर वसूली में तेजी रहेगी। गृहकर वसूली के संबंध में मुख्य कर निर्धारण अधिकारी सुनील कुमार राय ने बैठक ली। इसमें सिटी, कविनगर, विजयनगर, मोहननगर और वसुंधरा जोन के जोनल प्रभारी मौजूद रहे। मुख्य कर निर्धारण अधिकारी ने पांचों जोनल प्रभारियों और टैक्स इंस्पेक्टर को गृहकर वसूली में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आवासीय और गैर आवासीय से गृहकर हर हाल में वसूला जाए। कई साल से गृहकर जमा नहीं करने वालों को नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। नोटिस जारी होने पर भी गृहकर जमा नहीं करने वालों की संपत्ति सील करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि हर जोन मे...