गुड़गांव, फरवरी 25 -- गुरुग्राम। नगर निगम गुरुग्राम के अतिरिक्त आयुक्त डा. बलप्रीत सिंह ने कहा कि नगर निगम गुरुग्राम सीमा में स्थित सभी बल्क वेस्ट जनरेटरों के ऑनलाइन पंजीकरण का कार्य अगले एक सप्ताह में पूरा किया जाएगा। इसके बाद ठोस कचरा प्रबंधन नियमों की पालना नहीं करने वाले बीडब्ल्यूजी पर चालान की कार्रवाई और अधिक तेज की जाएगी। उक्त बात डा. सिंह ने मंगलवार को नगर निगम गुरुग्राम की बीडब्ल्यूजी मॉनिटरिंग सेल के सदस्यों के साथ आयोजित बैठक में कही। उन्होंने सेल के सदस्यों को स्पष्ट निर्देश दिए कि वह कार्य में और अधिक तेजी लाकर अगले एक सप्ताह में पंजीकरण कार्य पूरा कर लें। इसके बाद ऐसे बीडब्ल्यूजी जो ठोस कचरा प्रबंधन नियम-2016 की पालना नहीं कर रहे हैं, उन पर कार्रवाई तेज गति से करना सुनिश्चित करें। डा. सिंह ने कहा कि नगर निगम गुरुग्राम द्वारा...