बोकारो, जून 21 -- चास। चास निगम क्षेत्र में 10 से अधिक मोहल्ला में जल जमाव के साथ अब बिजली करंट लगने का खतरा बढ़ गया है। जिसमें रामनगर कॉलोनी, सोलागिडीह, बाउरी टोला, कुलदीप टाकीज गली, पुराना बाजार, स्वर्णकार मोहल्ला , धर्मशाला चौक , महावीर चौक शामिल है। इन क्षेत्रों में कई बार चालू बिजली तार गिरनें से घटनाएं प्रकाश में आयी है। इसके अलावे पुराना बाजार के संक्रीण मोहल्लों में घरों के छतों से होते हुए बिजली तार पार किया गया है। जिसमें बारिश में इन मोहल्लों में बिजली करंट लगनें का खतरा निवासियों के बीच बना रहता है। खासकर बारिश के बाद इन क्षेत्रों में करंट लगने का खतरा बढ़ जाता है। मामलें पर टाईगर फोर्स व निगम क्षेत्र के सांसद प्रतिनिधि अमर कुमार स्वर्णकार ने जल जमाव को लेकर राहत कार्य चलाया। क्षेत्र के संकरी मोहल्लों में मकानों से सटकर और छतो...