कटिहार, मई 20 -- कटिहार, वरीय संवाददाता नगर निगम क्षेत्र के 45 वार्ड में 30 से अधिक जगहों पर हल्की बारिश से ही जलजमाव लगना शुरू हो जाता है। हर साल बारिश के दिनों में इन जगहों पर परेशानी होती है। लोगों को आने जाने में दिक्कत होती है। शिकायतें होती है मगर मामला ठंडे बस्ते में चला जाता है। इस बार पटना में नगर आयुक्तों की बैठक में विभागीय निर्देश दिया गया है कि सभी संबंधित इलाके की पहचान करके उसपर शीघ्र कार्रवाई शुरू कर दिया जाए। सोमवार को नगर आयुक्त संतोष कुमार ने इस मामले में संजीदगी दिखाते हुए फौरन क्यूआरटी को एक्टिव किया। साथ ही सफाई निरीक्षक को जवाबदेही गयी है कि ऐसे जगहों को चिन्हित करके वहां से जलजमाव की समस्या का निदान निकाला जाए। नगर आयुक्त ने कहा कि बारिश के खत्म होते ही टीम फौरन काम में जुट जाएगी। जहां कहीं पर भी जलजमाव की सूचना मि...