बोकारो, नवम्बर 1 -- चास, प्रतिनिधि। चास नगर निगम क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने को लेकर घरों में डोर-टू-डोर कचरा उठाने की प्रक्रिया की निगरानी को लेकर आरएफआईडी टैग लगाया जाएगा। इस तकनीकी पहल से हर घर से कचरा उठाने की प्रक्रिया को ट्रैक किया जाएगा, जिससे सिस्टम में पारदर्शिता आएगी और जवाबदेही सुनिश्चित होगी। इसको लेकर निगम प्रशासन की ओर से कवायद शुरू कर दी गई है। सभी वार्ड मोहल्ले व अंदर के मोहल्लों में नियमित कचरा उठाव नही होने की समस्या को लेकर अब क्षेत्र के प्रत्येक घरों में आरएफआईडी टैग लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस बाबत निगम के एएमसी संजीव कुमार ने बताया कि हर घर को एक यूनिक कोड से जोड़ने को लेकर आरएफआईडी टैग लगाए जाएंगे। नये सिस्टम से व्यवस्था होगा और अधिक दुरूस्त: जब कचरा उठाने वाली गाड़ी घरों के पास पहुंचेगी तो व...