बोकारो, नवम्बर 25 -- चास प्रतिनिधि। चास निगम की ओर कला संस्कृति भवन के समीप, सोलागिडीह तालाब के समीप मंगलवार को आपकी योजना- आपकी सरकार- आपके द्वार शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सोलागिडीह पार्क में वार्ड- 5, 6, 17 के लोग शामिल रहे, वही कला संस्कृति भवन में वार्ड- 27, 28, 12 के लोग शामिल रहे। दोनो शिविर में करीब 726 आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें आन स्पॉट सौ से अधिक आवेदनों पर सुनवाई हुई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...