बेगुसराय, मार्च 12 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। शहर समेत नगर निगम क्षेत्र में अपराध नियंत्रण के साथ विकास, स्वच्छ व सुंदर बनाने के लिए नगर निगम की पहल जिलेभर के अलावा दूसरे जिले में भी चर्चा का विषय बना हुआ है। चर्चा इसलिए कि नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न चौक-चौराहों समेत शहर के 98 ध्वनि विस्तारक यंत्र व 317 सीसीटीवी लगाने का काम शुरू हो गया है। 21 फरवरी को निगम के वार्ड-35 में कैंटीन चौक के समीप डीएम तुषार सिंगला ने सीसीटीवी लगाने का उद्घाटन किया। डीएम ने 31 मार्च तक सीसीटीवी लगाने का लक्ष्य दिया है। मुख्य पार्षद ने पिंकी देवी कहा कि सीसीटीवी लगाने के लिए अबतक 68 पोल लगाये जा चुके हैं। सीसीटीवी चालू होने के बाद आम लोगों को फायदा होगा। शहर में जाम की समस्या से भी निजात मिलेगी। यदि शहर के किसी भी जगह लोग कचरे फेंकेंगे तो वह दृश्य सीसीटीवी में...