बेगुसराय, अगस्त 12 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। नगर निगम के सभागार में निगम बोर्ड की सामान्य बैठक मंगलवार को हुई। अध्यक्षता मुख्य पार्षद पिंकी देवी ने की। बैठक में वार्ड संख्या-10 की नवनिर्वाचित पार्षद ऋतिका राज को मुख्य पार्षद, उप मुख्य पार्षद अनिता देवी एवं नगर आयुक्त सोमेश बहादुर माथुर ने बुके एवं मोमेंटो देकर स्वागत किया। इसमें सशक्त स्थायी समिति की बैठक पांच जुलाई व एक अगस्त की कार्यवाही की सम्पुष्टि की गयी। नगर आयुक्त के द्वारा उपस्थित सभी सदस्यों को नयी लाइट के अधिष्ठापन एवं रख रखाव के लिए विभागीय दिशा-निर्देश की जानकारी दी। विमर्शोपरान्त बोर्ड द्वारा इसकी सम्पुष्टि सर्वसम्मति से प्रदान की गयी। बैठक में नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत सभी पंचायत भवन व सामुदायिक भवन के जीर्णोद्धार कार्य कराने का निर्णय लिया गया। विषय समिति एवं मार्ग तकनीकी ...