आदित्यपुर, अप्रैल 10 -- आदित्यपुर। भीषण गर्मी ने दस्तक दे दिया है और इसी के साथ आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में पानी का घोर संकट व्याप्त हो गया है। आलम यह है कि कॉलोनी से लेकर बस्ती तक में पानी को लेकर हाहाकार मचा हुआ है। मामले को लेकर गुरुवार को भाजपा का एक प्रतिनिधिमंडल राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन से मिलकर ज्ञापन सौंपा है। पूर्व सीएम के जिलोंगोडा स्थित आवास पर उनसे भाजपा नेताओं ने मुलाकात की है। जिसमें उन्हें आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र में व्याप्त पानी की समस्या से अवगत कराया। प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि गर्मी शुरू होते ही आदित्यपुर नगर निगम के कई क्षेत्रों में पानी की समस्या शुरू हो गई है। पानी का स्तर नीचे चले जाने के कारण अधिकांश लोगों के घरों में बोरिंग का पानी आना बंद हो चुका है। सप्लाई पानी अधिकांश क्षेत्रों में नहीं आती है...