छपरा, जून 28 -- मुख्य व संपर्क सड़कों पर जलजमाव से पनपे मच्छर फॉगिंग व कीटनाशक दवाओं के छिड़काव नियमित नहीं होने की शिकायत इंफ्रो: 45 वार्ड, 4 फांगिग मशीन , 09 कीटनाशक स्प्रे छिड़काव मशीन 5 हैंड फॉगिंग मशीन 4 लाख से अधिक शहर की जनसंख्या, फोटो 7: शहर के थाना चौक रोड में फागिंग करते कर्मी फोटो 8: शहर के दहियावां में फागिंग करते निगम के कर्मी पेज चार की लीड छपरा, एक संवाददाता। लाखों रुपए खर्च के बावजूद शहर वासियों को मच्छरों के प्रकोप से राहत नहीं मिल रही है। निगम के एक दर्जन से अधिक वार्डों के मुख्य व संपर्क सड़कों पर जलजमाव से पनपे मच्छरों ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। गुदरी,रावल टोला ,दहियांवां निचली सड़क, वार्ड 45 के आश्रम रोड, वार्ड चार के अंबेडकर नगर, टक्कर मोड़ , गांधी चौक से नेहरू चौक रोड , मौना पंचायत भवन रोड,समेत एक दर्जन से...