बोकारो, नवम्बर 8 -- चास प्रतिनिधि। चास निगम क्षेत्र में शुक्रवार को जल बिल व अवैध जल संयोजन की जांच को लेकर विशेष अभियान चलाया गया। जिसमें वार्ड-13, 14 में राम नगर कॉलोनी, गुजरात कॉलोनी में घर- घर जांच किया गया। जिसमें भारी अनियमितता सहित चोरी प्रकाश में आया। जांच टीम में शामिल नगर प्रबंधक अनुप गुंजन टोपनो ने बताया कि दो घरों में नल से मोटर लगाकर जल का अनुचित उपयोग करते पाया गया। जिसे निगम की टीम ने जप्त करते हुए नियम अनुसार कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस बाबत नगर प्रबंधक ने बताया कि लगातार शिकायत मिल रही थी कि कुछजगहों पर अवैध रूप से जल संयोजन कर अथवा नल में मोटर लगाकर पानी का उपयोग कर रहे है, जिससे अन्य जल कनेक्शनों को पर्याप्त मात्रा में जल नहीं मिलने की शिकायत है। टीम ने चेतावनी देते हुए कहा कि सभी वार्डो में जल जांच जारी ...