बेगुसराय, मार्च 4 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। नगर निगम क्षेत्र के वार्ड- 39 में डॉन बास्को विद्यालय मुख्य सड़क से चार स्ट्रीट में खुशीलाल साह, दीपक ठाकुर, डॉ. अर्जुन सिंह तथा प्रमिला देवी के घर के समीप गली में पीसीसी सड़क तथा आरसीसी नाला निर्माण का शिलान्यास मुख्य पार्षद पिंकी देवी ने किया। योजना की प्राक्कलित राशि 30 लाख 30 हजार 51 रुपये है। मुख्य पार्षद ने कहा कि योजना कार्य के क्रियान्वयन के बाद यहां के सैकड़ों परिवार लाभान्वित होंगे। उन्होंने स्थानीय लोगों से कहा कि निर्माण कार्य के दौरान संवेदक या जेई गड़बड़ी न करें इसलिए इस पर नजर रखें। यदि गड़बड़ी करता है तो इसकी शिकायत करें। मुख्य पार्षद ने कहा कि विकास योजना के निर्माण कार्य में गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं होगा। उन्होंने जेई व संवेदक को हड़काते हुए कहा कि प्राक्कलन के हिसाब से न...