बगहा, अप्रैल 18 -- बेतिया, बेतिया कार्यालय । नगर निगम की मेयर गरिमा देवी सिकारिया ने नगर निगम क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण साफ सफाई सुनिश्चित करने का आदेश दिया है। उन्होंने नगर निगम क्षेत्र के सभी 46 वार्डों के लिए चार-चार बड़ा कुदाल, चार-चार छोटा कुदाल, चार चार तगाड़ी, 8- 8 बड़ा पंजा दो-दो छोटा पंजा, दो-दो रामा, हंसुआ भी दो दो और बेलचा चार-चार की संख्या के हिसाब से कुल 28 सफाई सहायक उपकरणों के वितरण किया। निरीक्षण करने के बाद उन्होंने नगर निगम कार्यालय पहुंचे सभी वार्ड के सफाई जमादारों को निर्देशित किया। वितरण कार्य का औचक निरीक्षण करने पहुंचीं मेयर वार्ड जमादारों को गुणवत्तापूर्ण साफ सफाई व्यवस्था के लिए निर्देशित किया। कहा कि अगले माह के बाद बरसात का मौसम शुरू होने वाला है। इससे पूर्व महापौर ने संपूर्ण नगर निगम क्षेत्र की सभी छोटी बड़ी नालियो...