मधुबनी, अगस्त 12 -- मधुबनी, निज संवाददाता। नगर निगम ने शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए खुले में कचरा फेंकने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का निर्णय लिया है। सोमवार को नगर निगम कार्यालय में अधिकारियों व सफाई सुपरवाइजर की समीक्षा बैठक में नगर आयुक्त अनिल कुमार चौधरी ने निर्देश देते हुए कहा कि निगम क्षेत्र में अब खुले में कचरा फेंकने वालों को चिन्हित किया जाएगा और नियमों के तहत 500 से 10 हजार रुपये तक जुर्माना वसूला जाएगा। इसके साथ ही शहर के गंदगी वाले स्थलों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे ताकि कचरा फैलाने वालों की पहचान कर उनके घर पहुंचकर जुर्माना वसूला जा सके। नगर आयुक्त ने डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन सुनिश्चित करने और मृत मवेशी उठाव के लिए त्वरित कार्रवाई हेतु तीन कर्मियों की तैनाती के निर्देश भी दिए। इन्होंने कहा कि इसके बाद भी यदि लोग नियम...