बोकारो, सितम्बर 16 -- चास प्रतिनिधि। चास निगम क्षेत्र में आवासीय जमीन पर व्यवसायिक कार्य कर रहे लोगों पर निगम प्रशासन की ओर से अब कार्रवाई होगी। निगम से बिना नक्शा पास कराये नियमों की अनदेखी करते हुए अवैध निर्माण व विचलन कर घर व अपार्टमेंट बनाने वालों पर सख्ती होगी। ऐसे कारोबारियों को चिह्नित करते हुए शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। क्षेत्र के बीस से अधिक आवास व अपार्टमेंट मालिकों को चिह्नित कर नोटिस भेजने की तैयारी चल रही है। जिसमें आवासीय जमीन पर व्यावसायिक कार्य किया गया है। इस बाबत निगम के एएमसी संजीव कुमान ने बताया कि नगरपालिका एक्ट के तहत आवासीय क्षेत्र में व्यावसायिक कार्य करना कानून जुर्म है। आवासीय परिसर में ध्वनि प्रदूषण, संपर्क पथ, नाली तक अपार्टमेंटों का अवैध निर्माण, अत्यधिक कंपन संबंधित समस्याओं को लेकर क्षेत्रवासी लगातार निगम ...