बेगुसराय, अप्रैल 22 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। नगर निगम क्षेत्र में आपका शहर आपकी बात कार्यक्रम के तहत मंगलवार से नगर जन संवाद शुरू हो गया। पहले दिन निगम के वार्ड-17 विशनुपर चतुर्भुज पोखर पर लगाये गये कार्यक्रम में 37 आवेदन प्राप्त हुए। असल में यह कार्यक्रम आकाशपुर में शुरू होना था। लेकिन नेट समस्या होने के बाद वहां से स्थान बदलकर विशनपुर चतुर्भुज किया गया। इसका ऑनलाइन उद्घाटन सीएम नीतीश कुमार ने किया। कार्यक्रम शुरू होने के करीब 10 मिनट सीएम खुद ऑनलाइन थे। इस दौरान सीएम के द्वारा आपका शहर आपकी बात मोबाइल एप का शुभारंभ किया गया। उसके बाद जानकारी दी गयी कि तीन दिन राष्ट्रीय शोक होने के वजह से कार्यक्रम की समीक्षा की गयी। यह कार्यक्रम अब 25 अप्रैल से शुरू होगा। विस्तारित क्षेत्रों में नागरिकों को नगर विकास एवं आवास विभाग के द्वारा संचालित ...