बोकारो, जून 7 -- चास प्रतिनिधि। चास निगम क्षेत्र के न्यू पिंडरगढ़िया, वार्ड- 34 के मिश्रा टोला में बने नालियां मोहल्लेवासियों के मुसीबतों का कारण बन गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत तीन साल पहले जल निकासी की समस्या को लेकर निगम ने विभिन्न वार्ड मोहल्लों में करीब 50 लाख रूपये से अधिक खर्च कर नालियां बनाया। लेकिन बने नालियों से मोहल्लेवासियों को सुविधा मिलने के बजाय मुश्किलें मिलने की शिकायत है। संपर्क पथ से करीब 4 फीट ऊंचा नालियां बना देने की लोगों में शिकायत है। इसको लेकर स्थानीय ने कई बार निगम प्रशासन को पत्राचार करते हुए इस ओर कार्रवाई सहित नालियों से जल निकासी की मांग किया। लेकिन करीब तीन साल बीत जाने के बाद भी मामलें पर अब तक पहल नहीं हुई है। जिसको लेकर क्षेत्रवासियों में आक्रोश है। नाला बनने से सटे क्षेत्र में जल जमाव: संपर्क पथ...