बोकारो, सितम्बर 26 -- चास प्रतिनिधि। चास प्रखंड और निगम क्षेत्र में सिगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध के बावजूद बाजार, किनाना दुकानों में इसका उपयोग बेरोकटोक है। दुकानदार और ग्राहकों में भी प्लास्टिक की थैला देने व लेने को लेकर किसी प्रकार की कोई परेशानी नही है। जबकि क्षेत्र में सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूरी तरह से प्रतिबंध है। जिला व निगम प्रशासन की ओर से क्षेत्र के विभिन्न बाजार, दुकानों में प्लास्टिक जांच को लेकर अभियान भी जारी है। इस बाबत अपर नगर आयुक्त संजीव कुमार ने निगम क्षेत्र के सभी जोन पदाधिकारी को जोरवार प्लास्टिक जांच का निर्देश दिया गया है। अब दुकानों में सिंगल यूज प्लास्टिक मिलने पर जुर्माना के साथ कानूनी कार्रवाई होगी। क्षेत्र में 2 अक्टूबर तक इसको लेकर विशेष अभियान जारी है। दो अक्टूबर के बाद बड़े पैमाने पर कार्रवाई शुरू होगी। जि...