बोकारो, फरवरी 16 -- चास प्रतिनिधि। चास निगम क्षेत्र में जारी महाअभियान के तहत शनिवार को निगम क्षेत्र के वार्ड संख्या- 13, 20, 22 और 26 में होल्डिंग टैक्स, ट्रेड लाइसेंस जांच किया गया। नगर प्रबंधक फरहत अनीसी के नेतृत्व में निगम टीम ने वार्ड मोहल्लों में जांच किया। नगर प्रबंधक ने बताया कि यमुना होटल कॉम्प्लेक्स, नालंदा बुक सेंटर, आई सी आई सी आई बैंक, यस बैंक, आदित्य विजन, पी पी बाइक , धनबाद टोयटा में होल्डिंग टैक्स सहित ट्रेड लाइसेंस का जांच किया गया l ऑन स्पॉट वसूली के साथ कईयों को एक दिन का समय होल्डिंग व अन्य बकाया जमा करने को लेकर दिया गया। नगर प्रबंधक ने कहा कि जो जो भी बकायेदार निर्धारित समय पर बकाया जमा नहीं करते हैं तो वैसे लोगों के विरुद्ध झारखंड नगरपालिका अधिनियम, 2011 के सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी। टीम में प्रवीन कुमा...