छपरा, फरवरी 22 -- छपरा,एक संवाददाता। निगम क्षेत्र के आठ सैरातों की डाक 11 मार्च को नगर आयुक्त के कार्यालय प्रकोष्ठ में होगी। जो डाक वित्तीय वर्ष 2025-26 यानी की एक साल के लिए होगी। इसकी अवधि 01.04.2025 से 31.03.2026 तक होगा । उक्त डाक 11.03.2025 को 11.00 बजे पूर्वाह्न में की जायेगी। उक्त तिथि को डाक सम्पन्न नहीं होने की स्थिति में द्वितीय तिथि 17. 03.2025 व तृतीय तिथि 20.03.2025 को निर्धारित की गई है। जिन सैरातों की डाक होनी है उनमें गुदरी बाजार चुंगी,सरकारी बाजार चुंगी,बैलगाड़ी, ट्रैक्टर द्वारा भूसा व लकड़ी की चूंगी,मवेशी वधगृह करीमचक, श्री नंदन पथ को-ऑपरेटिव बैंक भवन के सामने खाली जमीन पर पार्किंग स्थल ,सलेमपुर चौक से सिविल कोर्ट गेट तक जाने वाले पथ में घोष मिष्ठान के सामने खाली जमीन पर पार्किंग स्थल,छपरा नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत होर्डि...