बोकारो, फरवरी 13 -- चास प्रतिनिधि चास निगम क्षेत्र में अब मच्छरों के आंतक से निगमवासियों को जल्द राहत मिलेगी। इसको लेकर निगम प्रशासन की ओर से वार्ड मोहल्लों में नियमित फॉगिंग को लेकर अलग सेल को एक्टिव कर दिया गया है। जिसमें वार्ड मोहल्लों में होते फॉगिंग पर निगरानी रहेगी। लगातार निगम वार्ड मोहल्लों से फॉगिंग नहीं होने को लेकर निगम प्रशासन की से मामले पर पहल शुरू की गई है। निगम क्षेत्र में प्रतिदिन दो वार्ड में फॉगिंग जारी रोस्टर से होने की जानकारी दी जाती है। जबकि क्षेत्रवासियों में वार्ड मोहल्लों में फॉगिंग नही होने की शिकायत है। ऐसे समस्या व क्षेत्र में नियमित फॉगिंग को लेकर निगम प्रशासन ने पहल व नये कार्य योजना से कार्य करने की तैयारी है। इस बाबत अपर नगर आयुक्त संजीव कुमार ने बताया कि प्रतिदिन दो - दो वार्ड में फॉगिंग होगा। इसके देखरेक...