काशीपुर, नवम्बर 27 -- काशीपुर, संवाददाता। नगर निगम की सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करने की दिशा में बड़ा कदम उठाया गया। नगर निगम को मिले 35 नये कूड़ा वाहनों के साथ क्षेत्र में स्वच्छ काशीपुर-सुंदर काशीपुर के तहत रैली निकाली गई। जिसमें वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। गुरुवार को कार्यक्रम का शुभारंभ मेयर दीपक बाली ने लोगों को स्वच्छता की शपथ दिलाकर किया। उन्होंने कहा वाहनों में वार्डवार वाहन नंबर, शिकायत नंबर, तथा सुपरवाइजर का मोबाइल नंबर अंकित है। इससे किसी भी वार्ड का नागरिक सीधे सुपरवाइजर से संपर्क कर सकता है। वाहनों में जीपीएस सिस्टम और जन-जागरूकता ऑडियो सिस्टम लगाया गया है। जल्द ही निगम में एक अत्याधुनिक कंट्रोल रूम शुरू होगा, जिसके माध्यम से यह पता चल सकेगा कि कौन सा वाहन किस रूट पर है। कहा कि शहर की सफाई व्यवस्था को तीन चरणों में सु...