मुजफ्फरपुर, नवम्बर 16 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। नगर निगम को पहली बार वाहनयुक्त स्काइलिफ्ट मिल गई है। इससे स्ट्रीट लाइट से लेकर हाईमास्ट लाइट तक की मरम्मत में आसानी होगी। इसकी खरीद पर करीब 38.5 लाख रुपये खर्च हुए हैं। इसे गाजियाबाद की कंपनी ने बनाया है। यह 15 मीटर की उंचाई तक जाएगी। फिलहाल, ओवरब्रिज पर स्ट्रीट लाइट के अलावा चौराहों पर लगी हाईमास्ट लाइट की उंचाई अधिक होने के कारण सीढ़ी नहीं पहुंचने से मेंटेनेंस में परेशानी होती थी। इसको देखते हुए मेयर निर्मला साहू की अध्यक्षता में हुई स्टैडिंग की बैठक में स्काईलिफ्ट खरीदने का प्रस्ताव पास हुआ था। हाइड्रोलिक सिस्टम पर आधारित स्काइलिफ्ट में लगे बॉक्स-बास्केट में खड़े होकर सुरक्षित तरीके से मेकेनिक काम कर सकेंगे। निगम की अभियंत्रण शाखा के मुताबिक अधिक चौड़ाई नहीं होने के कारण गलियों में भ...