फरीदाबाद, अगस्त 20 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। नगर निगम प्रशासन को अपनी महत्वाकांक्षी परियोजनाओं को सिरे चढ़ाने के लिए कंपनियां नहीं मिल रही हैं। कंपनियों द्वारा काम करने में रूचि न लेने से विभाग को अपनी योजनाओं को समय से पूरा करने में दिक्कत हो रही है। निगम की ऐसी दर्जन भर योजनाएं हैं, जिन पर काम करने के लिए कंपनियां नहीं मिल रही हैं। नगर निगम प्रशासन शहर में स्वच्छता, सामुदायिक भवन, हरियाली,जनसुविधा केंद्र, पेयजल और सड़क-सीवर लाइन डालने की योजनाएं बनाता रहता है, लेकिन निगम प्रशासन को अपनी योजनाओं को अमली जामा पहनाने के लिए कंपनियां आसानी से नहीं मिल रही हैं। इस वजह से कई परियोजनाएं लटकी हुई हैं। नगर निगम प्रशासन ने गत वर्ष बाढ़ मौहल्ले के वाल्मिकी मंदिर में सामुदायिक भवन बनाने की योजना बनाई थी। गत वर्ष से लेकर अब तक निगम को इसे बनाने के...