रांची, सितम्बर 23 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। रांची नगर निगम के सफाईकर्मियों के स्वास्थ्य की जांच को लेकर मंगलवार को शिविर लगाया गया। शिविर का आयोजन स्वच्छ भारत मिशन शहरी के अन्तर्गत आवासन एवं शहरी कार्य मंत्रालय की ओर से किया गया। स्वच्छोत्सव कार्यक्रम पर शहर के विभिन्न इलाकों में संचालित 25 अर्बन आयुष्मान आरोग्य मंदिर में पहले दिन 920 सफ़ाईमित्रों के लिए मधुमेह, रक्तचाप, हिमोग्लोबिन, डेंगू, मलेरिया समेत कई अन्य तरह की जांच हुई। इसके बाद चिकित्सकों ने रोग निदान के लिए परामर्श के साथ दवाई उपलब्ध कराई। निगम की ओर से 530 सफाई मित्रों को पीपीई किट, दस्ताना, जूते एवं अन्य सुरक्षा सामग्री दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...