हल्द्वानी, जुलाई 1 -- हल्द्वानी। नगर निगम के सभी वार्ड में दगडू बैणी सेना तहबाजारी जमा करेगी। निगम के पुराने वार्ड की जिम्मेदारी भी उन्हें दे दी गई है। मंगलवार को नगर आयुक्त ऋचा सिंह की मौजूदगी में इसकी शुरूवात की गई। नगर निगम हल्द्वानी के नए 27 वार्ड में काम कर रहे फड़ और ठेला व्यवसायियों से तहबाजारी जमा करने की जिम्मेदारी दगडू बैणी सेना के पास है। अभी तक पुराने 33 वार्ड में निगम के कार्मिक तहबाजारी जमा करवाते थे। लेकिन अब सभी वार्ड की जिम्मेदारी दगडू बैणी सेना को सौंप दी गई है। मंगलवार को पुराने वार्ड में तहबाजारी जमा करने का काम नगर आयुक्त की मौजूदगी में शुरू किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...