देवघर, जुलाई 17 -- देवघर,प्रतिनिधि। नगर निगम कार्यालय के सभागार में नगर आयुक्त सह प्रशासक रोहित सिन्हा की अध्यक्षता में नमस्ते दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान नमस्ते योजना के तहत देवघर नगर निगम द्वारा सफाई मित्रों को गुलाब फूल व आयुष्मान कार्ड देकर सम्मानित किया गया। नमस्ते स्क्रीन के तहत सफाई मित्रों का आयुष्मान कार्ड बनाया गया। जिसका वितरण समारोह के दौरान नगर आयुक्त, उपनगर आयुक्त एवं सहायक नगर आयुक्त द्वारा किया गया। इस संबंध में नगर आयुक्त सह प्रशासक ने कहा कि नगर विकास एवं आवास विभाग झारखंड के निर्देशानुसार नमस्ते योजना अंतर्गत देवघर नगर निगम द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन कर सफाई मित्रों को सम्मानित किया गया। कहा कि सम्मान समारोह कार्यक्रम का उद्देश्य समाज में स्वच्छता के प्रति जागरूकता फैलाना एवं स्वच्छ भारत मिशन में अग्रणी भूमिका न...