दरभंगा, जून 18 -- लहेरियासराय। मानसून सिर पर है, फिर भी शहर के नालों की सफाई पूरी नहीं हो पायी है। यह स्थिति तब है जब नगर आयुक्त राकेश गुप्ता ने कर्मियों को मानसून से पूर्व दो बार नालों की सफाई करने का आदेश दिया था। लेकिन नगर आयुक्त का यह आदेश कागजों तक ही सिमटकर रह गया। उधर, महापौर अंजुम आरा ने नगर आयुक्त और उप नगर आयुक्त पर कार्यकाल से अनुपस्थित रहने का आरोप लगाते हुए नाराजगी जतायी है। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र के मुख्य नाला और आउटलेट की सफाई का निरीक्षण करने के लिए उनसे कई बार कहा गया, लेकिन जिले की बैठक का बहाना बनाकर एक दिन भी किसी नाले के निरीक्षण में वे नहीं गए। निगम के सभी सफाई कर्मी और अधिकारी मनमर्जी से काम कर रहे हैं। शहर में कई ऐसे इलाके हैं जहां एक बार भी नाले की सफाई नहीं की गयी है। मेयर ने कहा कि वार्ड 47 स्थित नहर जलकुं...