गुड़गांव, मई 18 -- गुरुग्राम। मेयर राजरानी मल्होत्रा के कैंप कार्यालय में शनिवार और रविवार को दो दिवसीय संपत्तिकर शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें जोन- 1 और ज़ोन 2 के करीब 250 संपत्ति मालिकों ने भाग लेकर सेवाओं का लाभ उठाया। इस शिविर में नागरिकों को संपत्तिकर डाटा सुधार, स्वयं सत्यापन और टैक्स अदायगी जैसी सुविधाएं दी गईं। शिविर का उद्देश्य संपत्तिकर से जुड़ी प्रक्रियाओं को सरल और सुगम बनाना था। मेयर राजरानी मल्होत्रा स्वयं दोनों दिन कैंप में मौजूद रहीं और नागरिकों से संवाद कर उनकी समस्याएं सुनीं। उनके साथ भाजपा नेता तिलक राज मल्होत्रा, टैक्स ब्रांच के अधिकारी और कर्मचारियों की टीम भी मौजूद रही। मेयर ने कहा कि नगर निगम द्वारा इस तरह के कैंप भविष्य में अन्य जोनों में भी आयोजित किए जाने की योजना है, ताकि अधिक से अधिक नागरिकों को सुविधाजनक तरी...