हल्द्वानी, सितम्बर 20 -- हल्द्वानी। वार्ड नौ बमोरी और वार्ड 10 तिकोनिया में शनिवार को लगे निगम के बहुद्देश्यीय शिविर के दौरान राशन कार्ड से जुड़ी शिकायतें सबसे अधिक रहीं। पूर्ति विभाग को कार्ड बनवाने के लिए 10 आवेदन मिले, जबकि यूसीसी के 7 और जल संस्थान को 3 शिकायतें मिलीं। आधार सेवा के तहत 65 आधार कार्ड बनाए और संशोधित किए गए। नगर आयुक्त ने बताया कि 22 सितम्बर को वार्ड संख्या 7 में नवीन तिवारी के आवास के समीप मैदान में और वार्ड संख्या 8 में पार्षद कार्यालय हल्द्वानी में आयोजित होगा। इस दौरान सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल सिंह चौहान, सहायक नगर आयुक्त जीके भट्ट, पार्षद राजेन्द्र सिंह जीना, पार्षद बीना चौहान मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...