मधुबनी, जुलाई 3 -- मधुबनी, निज संवाददाता। नगर निगम के विस्तारित वार्डों में स्ट्रीट लाइट लगाने की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। इसके लिए एक समिति का गठन किया गया है, जिसमें नगर प्रबंधक राजमणि गुप्ता को सदस्य सचिव बनाया गया है। इनके साथ सहायक लोक स्वच्छता एवं अवशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी अमिताभ गुंजन, ऊर्जा विभाग के कनीय अभियंता अनिल कुसुम, नगर निगम के कनीय अभियंता जय प्रकाश कुमार एवं संबंधित वार्डों के पार्षद को सदस्य के रूप में शामिल किया गया है। यह समिति प्रत्येक वार्ड में अवस्थित विद्युत पोलों का संयुक्त सर्वेक्षण कर आवश्यकतानुसार स्ट्रीट लाइट लगाने की संख्या तय करेगी। समिति चयनित स्थानों पर पूर्व से लगे विद्युत पोलों पर ही स्ट्रीट लाइट लगाने की अनुशंसा करेगी। बुधवार को महापौर अरुण राय ने टीम के सदस्यों को तेजी से काम करने का निर्देश दिया, त...