मुजफ्फरपुर, जुलाई 3 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। निगम के वार्ड पार्षदों को लाइसेंसी हथियार चाहिए। पार्षदों ने आगामी पांच जुलाई को बोर्ड की बैठक के एजेंडा में इस मुद्दे को शामिल करने का अनुरोध किया है। इसको लेकर आदर्श विकास पार्षद समिति की अध्यक्ष अर्चना पंडित ने बुघवार को नगर आयुक्त को पत्र लिखा है। उन्होंने सरकार द्वारा ग्राम पंचायत में मुखिया, सरपंच व पंचायत समिति के सदस्यों को शस्त्र लाइसेंस देने के निर्देश का हवाला देते हुए पार्षदों के लिए भी ऐसी ही व्यवस्था करने की मांग की है। पार्षद राजीव पंकू, अभिमन्यु चौहान, मनोव्वर हुसैन, एनामुल हक, सैफ अली व अन्य ने बोर्ड से इस प्रस्ताव को पास करने की मांग की है। समिति के प्रवक्ता वार्ड पार्षद मो. इकबाल हुसैन ने कहा कि जनहित के कार्यों या समस्याओं को लेकर दिन-रात फिल्ड में काम करना रहता है। इस...