गाज़ियाबाद, दिसम्बर 21 -- गाजियाबाद, संवाददाता। बढ़ती ठंड में नगर निगम के रैन बसेरे निराश्रितों के साथ दूर-दराज से परीक्षा देने आए विद्यार्थियों के लिए भी सहारा बने हैं। नगर निगम ने शहर में 15 स्थायी और सात अस्थायी रैन बसेरे बनाए हैं। गाजियाबाद, साहिबाबाद रेलवे स्टेशन, बस अड्डों के पास बने रैन बसेरों में प्रतियोगी परीक्षाओं के छात्र रात्रि में आश्रय ले रहे हैं। ईएमआरएस, टीचिंग पात्रता परीक्षा और कर्मचारी चयन आयोग की दिल्ली कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा देने के लिए मेरठ, आगरा, फिरोजाबाद, मुजफ्फरनगर, बिजनौर सहित अन्य जिलों से आए छात्र-छात्राओं ने इन आश्रय स्थलों में रात्रि विश्राम किया। विद्यार्थियों ने यहां गर्म बिस्तर, बेड, पेयजल, शौचालय, स्नानघर, प्रकाश और अलाव जैसी सुविधाओं का लाभ लेते हुए शांत वातावरण में परीक्षा की तैयारी भी की। आगरा निवास...