मुरादाबाद, अगस्त 3 -- मुरादाबाद। दिल्ली रोड पर नगर निगम द्वारा लगाए गए भंडारे में बड़ी संख्या में भीड़ उमड़ पड़ी। रविवार सुबह ग्यारह बजते-बजते भंडारा स्थल खचाखच श्रद्धालुओं से भर गया। महापौर विनोद अग्रवाल ने शिव भक्तों पर पुष्प वर्षा की। इसके अलावा वह शिव भक्तों के साथ थिरकते भी नजर आए। उनके साथ व्यापारी विनीत गुप्ता के अलावा पार्षद सुरेंद्र विश्नोई के अलावा निगम अधिकारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...