आगरा, जून 12 -- नगर निगम का अतिक्रमण के खिलाफ अभियान गुरुवार को भी जारी रहा। दयालबाग से भगवान टाकीज तक सड़क के दोनों ओर किये गये अतिक्रमण बुलडोजर की सहायता से हटवाये गये। बोर्ड और होर्डिंग जब्त किये गये। अभियान के कारण ठेल धकेल वालों में दिनभर हड़कंप मचा रहा। प्रवर्तन दल ने केके नगर सिकंदरा, बाईंपुर में कार्रवाई करते हुए भगवान सिंह द्वारा नाली को कवर कर बनाई गयी दीवार को भी ध्वस्त कर दिया। नगर निगम की ओर से यहां पर नाली और सड़क का निर्माण किया जा रहा है। अतिक्रमण के कारण कार्य अवरुद्ध हो रहा था। अवैध निर्माण हटावाये जाने के लिए नगर निगम प्रशासन की ओर से उक्त भवन स्वामी को पूर्व में भी चेतावनी दी गयी थी। चेतावनी पर ध्यान न देने पर प्रवर्तन दल ने जेसीबी की सहायता से दीवार को ध्वस्त करा दिया। इसके अलावा दयालबाग सौ फुटा रोड पर सड़क किनारे बनाई गय...