लखनऊ, फरवरी 14 -- आवास बनाने के लिए मानचित्र, दुकान और नगर निगम की सीमा में छोटे उद्योग सहित अन्य कार्यों के लिए एनओसी लिए जाने की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए नगर निगम ने सिंगल विंडो सिस्टम शुरू करने का फैसला लिया था। ऑन लाइन इस प्रक्रिया को अंजाम देने के लिए नवंबर माह में ट्रायल भी किया था पर साफ्टवेयर डेवलप न हो पाने के कारण तीन माह बाद भी इसे शुरू न किया जा सका। आज भी एनओसी लेने के लिए लोग धक्के खाने को मजबूर हैं। नगर निगम सीमा में आवास और दुकान आदि के निर्माण, छोटे उद्योग लगाने, किसी अन्य व्यावसायिक निर्माण आदि के लिए लोगों को नगर निगम से एनओसी लेने के बाद संबंधित विभागों से भी स्वीकृति पत्र लेने के लिए चक्कर काटने पड़ते हैं। लोगों को चक्कर काटने से बचाने के लिए नगर निगम ने ऑन लाइन सिंगल विंडो सिस्टम शुरू करने का निर्णय लिया था। इस...