गुड़गांव, जून 28 -- गुरुग्राम, वरिष्ठ संवाददाता। नगर निगम गुरुग्राम के अधिकारी लोगों की शिकायतों को गंभीरता से नहीं ले रहे। यही कारण है कि निगम में बीते डेढ़ साल से 27 हजार 312 शिकायतें विभिन्न पोर्टल पर लंबित पड़ी हैं। अब निगम आयुक्त प्रदीप दहिया ने शिकायतों को लंबित रखने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। गुरुग्राम में नगर निगम की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं, क्योंकि विभिन्न नागरिक सेवाओं से जुड़ी 27,312 शिकायतें निगम के अलग-अलग पोर्टलों पर लंबे समय से लंबित पड़ी हैं। इन शिकायतों के समाधान के लिए निगम अधिकारियों द्वारा कोई खास जहमत नहीं उठाई गई, जिसके चलते शहर में नागरिक परेशान हैं। अब इस स्थिति को गंभीरता से लेते हुए नगर निगम आयुक्त ने शिकायतों के त्वरित समाधान के लिए एक विशेष समिति का गठन किया है और स्पष्ट न...