हल्द्वानी, फरवरी 3 -- - तीन कमरों के निष्प्रयोज्य भवन में संचालन को लेकर शुरु हुई तैयारी - राज्य में पहला प्रधानमंत्री दिव्याशा केंद्र देहरादून में है संचालित हल्द्वानी संवाददाता। समाज कल्याण विभाग को कुमाऊं में पहला दिव्यांशा केंद्र खोलने के लिए भवन मिल गया है। विभाग जल्द ही बरेली रोड पर पुरानी आईटीआई के पास नगर निगम के पुराने तीन कमरों के सामुदायिक भवन में दिव्याशा केंद्र खोलने की तैयारी कर रहा है। इस केंद्र को खोले जाने से दिव्यांगों को उनकी जरूरत के मुताबिक सहायक उपकरण मिल सकेंगे। वहीं दिव्याशा केंद्र में दिव्यांगों के सहायक उपकरणों की मुफ्त में मरम्मत होगी। समाज कल्याण विभाग की ओर से दिव्यांगों को सहायता के लिए कृत्रिम अंग निर्माण निगम एल्मिको के सहयोग से कृत्रिम अंग दिए जाते हैं। इनके बिगड़ने या क्षतिग्रस्त होने पर दिव्यांगों को नये...