रांची, मई 15 -- रांची, संवाददाता। मच्छरों की बढ़ती समस्या से निपटने के लिए रांची नगर निगम ने सभी वार्डों में फॉगिंग के लिए रोस्टर तैयार किए हैं। लेकिन, कई क्षेत्रों में समय पर फॉगिंग नहीं हो पा रही है। इस स्थिति पर नगर निगम की सहायक लोक स्वास्थ्य पदाधिकारी डॉ. किरण कुमारी ने बताया कि वर्तमान में निगम के पास कुल 9 कोल्ड फॉगिंग मशीन और 2 थर्मल फॉगिंग मशीनें हैं, जो बढ़ते वार्ड क्षेत्रों के हिसाब से अपर्याप्त हैं। डॉ. किरण ने बताया कि नगर निगम ने 17 नई थर्मल फॉगिंग मशीनों की खरीद के लिए प्रस्ताव भेजा है। अनुमान है कि आगामी 2 से 3 महीनों में ये मशीनें निगम को मिल जाएंगी। उन्होंने कहा कि मौजूदा संसाधनों के चलते किसी एक स्थान पर फॉगिंग के बाद दोबारा वही प्रक्रिया लगभग 12 से 13 दिन बाद ही हो पाती है। लेकिन, जब नई गाड़ियां आ जाएंगी, तब फॉगिंग का ...