नई दिल्ली, नवम्बर 18 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता दिल्ली नगर निगम के सभी पार्किंग स्थलों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। सीसीटीवी कैमरों के जरिए पार्किंग स्थलों में निगरानी होगी। निगम की लाभकारी परियोजना समिति की बैठक में पार्किंग स्थलों समेत अन्य कार्यों के संबंध में प्रस्ताव प्रस्तुत हुआ। इसे स्वीकृत कर दिया गया है। अब इस प्रस्ताव को स्थायी समिति समिति की बैठक में पेश करने की मांग की गई। जिससे इस यह प्रस्ताव स्थायी समिति में पारित हो सके और इसके लिए उचित बजट को तय हो सके। लाभकारी समिति के अध्यक्ष प्रमोद गुप्ता के साथ कई सदस्य बैठक में शामिल हुए। उन्होंने बताया कि पार्किंग स्थलों में अतिरिक्त निगरानी सीसीटीवी कैमरों से करेंगे। जिससे वहां पर सुरक्षा बढ़े। समिति के सदस्य योगेश वर्मा ने बताया कि निगम की सभी 450 पार्किंग में सभी प्रवेश व न...