बगहा, जनवरी 31 -- बेतिया, बेतिया कार्यालय। बेतिया नगर निगम के सभी नियमित कर्मियों को अब सातवें वेतनमान के लाभ जल्द ही मिलेगा। सरकार से जारी संबंधित संकल्प के आधार पर नगर निगम बोर्ड ने इस प्रस्ताव पर अपनी स्वीकृति दे दी है। उक्त बातें नगर निगम की मेयर गरिमा देवी सिकारिया ने गुरुवार को कही। उन्होंने बताया कि अब तक नगर निगम के कुछ नियमित कर्मियों को ही पंचम और षष्ठम वेतनमान का लाभ मिल रहा था। बीते दिनों सम्पन्न नगर निगम बोर्ड की बैठक में बिहार सरकार से जारी संकल्प के आलोक में उनके द्वारा प्रस्तावित किए जाने पर बोर्ड के द्वारा बहुमत के आधार पर इसकी स्वीकृति दे दी गई है। उन्होंने बताया कि नगर आयुक्त विनोद कुमार के स्तर से अब इस प्रस्ताव को नगर विकास एवम आवास विभाग से संपुष्टि के लिए भेजा जाएगा। उक्त संपुष्टि की औपचारिकता पूरी होने के साथ ही हम...